Yashpal Sharma analysis
क्या कहते हैं यशपाल शर्मा जी के सितारे- डॉ आकांक्षा शर्मा विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता( ज्योतिषी ) एवं अंकशास्त्री यशपाल शर्मा जी एक मशहूर भारतीय अभिनेता एवं प्रसिद्ध थियेटर आर्टिस्ट हैं । उनका जन्म हिसार (हरियाणा) में हुआ हैं और वह वहीं पर पलेबढ़े हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था और वह दशहरे त्योहार के दौरान होने वाली रामलीला के आयोजन में बड़े उत्साह से भागलिया करते थे। यशपाल शर्मा जी, सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म “हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी”, में निभाए गए अपने किरदार रणधीर सिंह के लिए जाने जाते हैं ।इसके अलावा उन्होंने बहुत सी सुपर हिट फिल्में दी हैं जिसमें लगान (2001), गंगाजल (2003), अब तक छप्पन (2004), अपहरण (2005), लक्ष्य (2007), सिंह इज़ किंग (2008), आरक्षण (2011) और राउडी राठौड़ (2012) इत्यादि हैं । उन्होंने ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वालेमशहूर धारावाहिक “मेरा नाम करेगी रोशन” में कुंवर सिंह का रोल निभाया था जो लोगों को बहुत पसंद आया। आइए अंक शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि यशपाल शर्मा जी के सितारे क्या कहते हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1967 को हुआ है। इनका मूलांकनंबर 1 है, जो उनको उच्च दर्जे का स्वतंत्र व्यक्तित्व प्रदान करता है । यह एक व्यक्ति को परिश्रमी बनाता है एवं ऐसे व्यक्ति अपने जन्म से हीनेतृत्व की भावना से भरपूर होते हैं। इनमें ऊर्जा और कला का उचित संगम होता है । इनका भाग्यांक नंबर 7 है। अंक ज्योतिष के अनुसार इनका भाग्यांक 7, यशपाल जी को ऊर्जावान व्यक्ति बनाता है। ये बहुत ही सहज स्वभाव केस्वामी हैं। ऐसे व्यक्ति अपने कॅरियर में जो भी क्षेत्र चुनते हैं, उसमें नए आयाम स्थापित कर लेने में सक्षम होते हैं। भाग्यांक 7 इन्हें रहस्यमयआकर्षण व अद्भुत ऊर्जा प्रदान करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसे व्यक्ति ज्ञान का भंडार होते हैं और वह जीवन की गहराइयों को छूने की चेष्टारखते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्ठावान होते हैं और यह अपने जीवन का असली मतलब बहुत अच्छे से समझते हैं एवं आध्यात्मिक प्रवृत्ति के स्वामी होतेहैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यशपाल शर्मा जी शनि प्रधान व्यक्ति हैं और इनके लग्न में भी शनि बृहस्पति के घर में विराजमान है, जो इनको कड़ीमेहनत के बाद सफलता जरूर दिलवाते हैं। इन्हें किसी के साथ अन्याय होना व अन्याय सहना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। लग्न के स्वामी काअपनी उच्चतम स्थिति में पंचम भाव में होना एक राज योग बनाता है, जिसके फलस्वरूप यशपाल जी अपने सभी कार्य समझदारी व सोच विचारके बाद ही करते हैं। द्वितीय भाव में राहु का होना इनकी वाणी को आकर्षक और शक्तिशाली बनाता है, इसकी वजह से लोग इनकी तरफ खींचेचले जाते हैं। एकादश भाव के स्वामी का लग्न में बैठना इनको असीम लाभ की संभावना कड़ी मेहनत के बाद देता है।इनके दशम भाव मेंलक्ष्मीनारायण राज योग और बुध आदित्य राज योग भी हैं, ऐसे दो अद्भुत योग दशम भाव में एक व्यक्ति को उत्तम दर्जे का भाग्यशाली और कर्मप्रधान व्यक्ति बनाते हैं। वर्तमान में इनके लिए राहु की महादशा व चंद्रमा की अंतर्दशा चल रही है, इनको अपने फैसले सोच समझ कर लेने चाहिए। अपनी सेहत पर ध्यान देना इनके लिए लाभकारी होगा। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ध्यान केंद्रित करें एवं किसी एक्सपर्ट की सलाहज़रूर लें और अपने अकाउंट्स को हैकिंग से बचाएँ। आने वाले समय में मंगल जो इनकी कुंडली में धन भाव एवं भाग्य भाव का स्वामी होकर केंद्रमें विराजमान है, यह इनके लिए लक्ष्मी प्राप्ति के योग बनाएगा और इनका भाग्य भी बहुत अच्छे से साथ देगा । हमारी तरफ से यशपाल शर्मा जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं डॉ आकांक्षा शर्मा विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता एवं अंकशास्त्री
Yashpal Sharma analysis Read More »