
मंगल और राहू मेष राशि में 27 जून 2022 से 9 अगस्त 2022 तक
मंगल ग्रह आक्रमण, क्रोध, तनाव, रक्त, शारीरिक ऊर्जा, युद्ध व खेल इत्यादि का कारक है।
यह ग्रह प्राकृतिक रूप में पुरुष माना जाता है और वैदिक ज्योतिष में क्रूर ग्रह माना जाता है।
इसी प्रकार राहू ग्रह भी पापी ग्रह माना जाता है और हमारे जीवन में मोह-भ्रम और भौतिक इच्छाओं का कारक है।
27 जून को मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश कर रहा है जहां राहु ग्रह पहले से ही विद्यमान है और इस युति को
वैदिक ज्योतिष में अंगारक दोष कहाजाता है और इसके परिणामों में सामान्य तौर पर क्रोध में वृद्धि , चिंता,
गलत निर्णय लेना, वाद-विवाद, रक्त चाप में अनियमितता, दुर्घटना होनेकी संभावना बनी रहती है।
इस अंगारक दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए ये उपाय बहुत ही फ़ायदेमंद हैं –
1. भगवान शिव का मंत्र (ॐ नमः शिवाय) का जाप करना चाहिए I
2. काले तिल और गुड़ का दान करें I
3. अगर आपकी जन्मकुंडली में राहू अच्छे स्थान पर नहीं है तो मांसाहारी भोजन का त्याग करें I
4. रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद का सेवन करें I
5. भगवान हनुमान जी और गणेश जी की आराधना करें I
6. दिन में 15 मिनट का योग, व्यायाम व ध्यान ज़रूर करें I
7. ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिएं I
8. रात को समय पर सोएँ और सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें I
9. जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय न लें I
10. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं I
विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्या Dr Akannksha Sharma